ncert math class 5 in hindi medium
पाठ - 9
आंकड़ा ( Data )
1. विद्यालय परिसर में लगाये गये पौधों की संख्या को सूचना पट्ट पर इस प्रकार दिखाया गया है |
तालिका को देखकर बताइए :
क) सबसे अधिक कौन से पौधे लगाए गए ?
हल:- सखुआ
ख) कौन - कौन से पौधे की संख्या बराबर है?
हल:- नीम और पीपल
ग) कुल कितनी पौधे लगाये गए हैं?
हल:- 17 + 13 + 18 + 33 + 13 + 16 = 110
घ) आपके पसंद के कुल कितने पौधे लगाये गए हैं?
हल:- आपने पसंद के फलों की संख्या बताएं |
ड.) आम के पौधों की संख्या कितनी है?
हल:- आम के पौधों की संख्या 17 है |
तालिका को ध्यान पूर्वक पढ़कर इन्हें भरिए :
क) दूध पीने वाले बच्चों की संख्या ............ है |
हल:- 10
ख) सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पेय पदार्थ का नाम .......... है |
हल:- दूध
ग) मट्ठा ( छाछ ) पीने वाले बच्चों की संख्या ............ है |
हल:- 8
घ) चीनी शरबत पीने वाले बच्चों की संख्या ............ है |
हल:- 4
ड.) दूध तथा नींबू पानी पीने वाले बच्चों की संख्या ............ है |
हल:- 10 + 8 = 18
3. शबनम के घर के बगीचे में फलदार पेड़ों की संख्या इस प्रकार है -
आम - 10
पपीता - 8
लीची - 2
अमरूद - 4
इसे तालिका द्वारा दर्शाइए |
4. नीचे दी गई तालिका में राधा द्वारा कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को दिखाया गया है, जबकि प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100 है |
तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
क) राधा ने किस विषय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया है ?
हल:- गणित
ख) उसने किस विषय में सबसे कम अंक प्राप्त किया है ?
हल:- अंग्रेजी
ग) हिन्दी की तुलना में अंग्रेजी में कितना कम अंक प्राप्त किया है ?
हल:- 5
घ) चारों विषय को मिलाकर राधा ने कुल कितने अंक प्राप्त किया ?
हल:- 94 + 90 + 80 + 85 = 349
ड.) उसे किस विषय में 90 अंक आया है ?
हल:- पर्यावरण विज्ञान
तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
क) बच्चे किस खेल को सबसे अधिक पसंद करते हैं ? .........
हल:- फुटबॉल
ख) कित - कित खेलने वाले बच्चों की संख्या कितनी है ?..........
हल:- 4
ग) कबड्डी खेलने वाले बच्चों की संख्या कितनी है?...........
हल:- 6
घ) फुटबॉल खेलने वाले की तुलना में कित - कित खेलने वाले बच्चों की संख्या कितनी अधिक है ?...........
हल:- 5
तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उतर दीजिए :
क) सबसे कम बिकने वाली कौन सी मिठाई है?.......
हल:- जलेबी
ख) सबसे ज्यादा बिकनी वाली कौन सी मिठाई है ?........
हल:- लड्डू
ग) गुलाब जामुन की तुलना में लड्डू की बिक्री कितनी अधिक हुई ?........
हल:- 10
घ) कुल बिक्री हुई मिठाई का भार किलोग्राम में बताइए ?.......
हल:- 35 + 45 + 30 + 40 + 20 = 170 किलोग्राम
ड.) मालपूआ की बिक्री कितने किलोग्राम हुई ?........
हल:- 30 किलोग्राम
अभ्यास के प्रश्न
1. किसी कक्षा के 30 विद्यार्थियों का भार किलोग्राम में निम्न प्रकार है :
ऊपर दिये गए सूचना को तालिका बनाकर टैली चिन्ह के साथ लिखिए |
30 किलोग्राम वाले = 6
32 किलोग्राम वाले = 5
34 किलोग्राम वाले = 3
35 किलोग्राम वाले = 3
38 किलोग्राम वाले = 1
40 किलोग्राम वाले = 4
42 किलोग्राम वाले = 2
43 किलोग्राम वाले = 2
45 किलोग्राम वाले = 1
46 किलोग्राम वाले = 3
2. राँची की व्यस्त सड़क पर सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक पार हुई विभिन्न प्रकार की गाड़ियों की संख्या इस प्रकार है | इन्हें टेली मार्क में दिखाइए :-
अभ्यास
1) स्पोर्ट्स दुकान से किसी सप्ताह में बिक्री हुए फुटबॉल का चित्रालेख द्वारा दिखाया गया है :
क) सप्ताह के किस दिन सबसे कम फुटबॉल की बिक्री हुई ?
हल: 5 वां दिन
ख) सप्ताह के किस दिन सबसे अधिक फुटबॉल की बिक्री हुई ?
हल:- दूसरा दिन और छटठा दिन
ग) तीसरा दिन कितने फुटबॉल की बिक्री हुई ?
हल:- 20
घ) सप्ताह में कुल कितने फुटबॉल की बिक्री हुई ?
हल:- 100
ड.) पांचवें दिन की अपेक्षा छटठे दिन कितने अधिक फुटबॉलों की बिक्री हुई ?
हल:- 20
2. किसी विद्यालय में पोशाक वितरण निम्न प्रकार की गई :
सोमवार - 40
मंगलवार - 45
बुधवार - 35
गुरुवार - 50
शुक्रवार - 40
शनिवार - 30
इस शुचना को चित्रालेख द्वरा दर्शाइए |
3. अनिमा अपने घर के पास दिनभर गुजरने वाली वाहनों को गिनो, जो निम्न प्रकार है :
बस - 17
ट्रक - 12
कार - 22
मोटर साइकिल - 25
ऑटोरिक्शा - 20
साइकिल - 19
चित्रालेख को ध्यानपूर्वक देखकर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
क) पुस्तकालय के लिए खरीदी गई कुल पुस्तकों की संख्या कितनी है ?
हल:- 235
ख) किस दिन सबसे कम पुस्तकें खरीदी गई ?
हल:- शनिवार
ग) किस दिन सबसे अधिक पुस्तकें खरीदी गई ?
हल:- मंगलवार
घ) बुधवार की तुलना में मंगलवार को कितनी अधिक पुस्तकें खरीदी गई ?
हल:- 5
ड.) मंगलवार और गुरुवार को मिलाकर कुल कितनी पुस्तकें खरीदी गई ?
हल:- 95
अभ्यास के प्रश्न
1. किसी विद्यालय के पुस्तकालय में उपस्थित विभिन्न विषयों के पुस्तकों की संख्याओं को बार ग्राफ से बताया गया है |
बार ग्राफ ( दंडालेख ) को देखकर खाली स्थानों को भरिए :
1. पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?.............
हल:- 110
2. किस विषय के पुस्तकों की संख्या सबसे अधिक है ?..........
हल:- हिन्दी
3. गणित और पर्यावरण विज्ञान की कुल कितनी पुस्तकें हैं?..........
हल:- 45
क) जमशेदपुर शहर का तापमान कितना है ?
हल:- 30º c
ख) सबसे अधिक तापमान किस शहर का है ?
हल:- धनबाद
ग) कौन - से दो शहर के तापमान बराबर है?
हल:- बोकारो और जमशेदपुर
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ